
Maharajganj News : निर्माणाधीन ब्रिज ढहा, आधा दर्जन मजदूर घायल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर ढाला पर हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार देर रात निर्माणाधीन ब्रिज पर काम के दौरान अचानक ब्रिज ढह गया, जिसके मलबे में दबकर आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल मजदूरों को मलबे से निकाला और इलाज के लिए फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुरंदरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हाईवे निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। सभी घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा था।
,,,,
महराजगंज में निर्माणाधीन ब्रिज भरभरा कर गिरा आधा दर्जन मजदूर घायल, मचा चीख पुकार
महराजगंज :- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर रोड का निर्माण चल रहा है वहीं सोमवार को देर रात निर्माणाधीन ब्रीज पर काम चल रहा था तभी अचानक भरभारा कर गिर गया काम कर रहे आधा दर्जन से मजदूर घायल दब कर घायल हो गए चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल मजदूरों को निकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा इलाज के लिए भेजा गया। पुरंदरपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईवे का निर्माण चल रहा है निर्माणाधीन ब्रीज गिर गया जिसमे आधा दर्जन मजदूर दब गए थें। जिनको इलाज के अस्पताल भेजा गया इलाज चल रहा है सभी लोग ख़तरे से बाहर है। जेसीबी मशीन लगा कर मलवा हटवा दिया गया है। कार्यदायी संस्था पीएनसी निर्माण कर रही थी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल